Ticker

6/recent/ticker-posts

अल्मोड़ा के दूरस्थ क्षेत्र के विजय की मेहनत और लगन लायी रंग


Sangam Today News/ 
 जिले के दूरस्थ प्रखण्ड स्याल्दे के बरंगल गांव निवासी विजय बंगारी ने अपनी मेहनत, लगन के सहारे कामयाबी हासिल की है। विजय साधारण परिवार से तालुक रखता है। विजय बंगारी का आईआईटी (IIT)रूड़की में पीएचडी (PHD) के लिए चयन हुआ है।विजय के पिता हरि सिंह दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं। माता जानकी देवी में खेती किसानी और पशुपालन करती हैं।गांव के ही हरीश खकरियाल और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण परिवेश में रहकर विजय ने अपनी शिक्षा पूरी की है, घर की आर्थिक स्थित पहले से ही कमजोर रही है लेकिन विजय के संकल्प और माता पिता के आशीर्वाद ने विजय को इतना साहस दिया कि आज वह आईआईटी रुड़की में प्रवेश पा चुका है।हरीश ने कहा कि आज संपूर्ण क्षेत्र गौरवान्वित है और विजय अन्य युवाओं के लिए भी एक मिशाल बनेंगे और आगामी पीढ़ी को भी नई दिशा प्रदान करेंगे।पिता हरि सिंह ने कहा कि आर्थिक स्थित अत्यधिक कमजोर होने के कारण दिल्ली का रुख किया,और विजय ने हमारे संघर्ष को सार्थक कर दिया है।