Sangam Today News/- उत्तराखंड में बीते लगभग ढाई माह से बारिश नहीं हुई है।जिससे रवि की खेती प्रभावित हो रही है।कई स्थानों पर बारिश न होने के वजह से बुवाई तक नहीं हो सकी है।मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगामी 8व9दिसम्बर को मौसम में बदलाव के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ का असर के चलते प्रदेश भर में हल्की बारिश तथा 25सौ मीटर से ऊचाई वाले एरिया में वर्फबारी की संभावना जताई गयी है।इन दिनों पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह शाम ते ठंड तथा दिन में चटक धूप खिल रही है।जबकि अल्मोड़ा के पौड़ी जनपद से लगे सराईखेत लखोरा क्षेत्र में रात को जमकर पाला गिर रहा है। जिसकी सुबह वर्फ जैसी सफेद चादर दिखाई दे रही है।