Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस ने सत्यापन अभियान के दौरान ठेकेदार के खिलाफ की रू 10,000 की चालानी कार्यवाही


Sangam Today News/- 
एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश के अनुपालन में पुलिस चौकी भिकियासैण ने बाहरी मजदूरों व फेरी लगाने वाले लोगों का सत्यापन अभियान तेज कर दिया है। चौकी प्रभारी संजय जोशी ने एक ठेकेदार द्वारा बिना सत्यापन के मजदूर रखने पर रू दस हजार की कोर्ट चालानी कार्यवाही की है।चौकी प्रभारी ने बताया है क्षेत्र में सत्यापन अभियान जारी है।
साथ ही लोगों को किरायेदा, मजदूर सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए बिना पुलिस सत्यापन के किरायेदार,घरेलु नौकर,मजदूर आदि नहीं रखने के सख्त हिदायत दी है।