विज्ञापन |
Sangam Today: उत्तराखंड में बरस रही आफत की बारिश के कारण निरंतर विभिन जगहों से बारिश के कारण मच रही तबाही की खबरें सामने आ रही है । हालिया जानकारी, जनपद बागेश्वर से है जहां कपकोट अन्तर्गत सामा पनियाली गांव में बादल फटने से तीन घरों के मलबे में दब गए ।
सूचना मिलने पर एसडीआरएफ ने राहत अभियान चलाकर प्रभावितों को रेस्क्यू किया। थाना कपकोट में सामा पनयाली ग्राम में बादल फटने से दो-तीन घर मलबे से दबने की सूचना पर एसआई संतोष परिहार के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। टीम ने उमेद सिंह निवासी बड़ी पनियाली तोक थाड़ में पूर्ण क्षतिग्रस्त आवासीय मकान में दबे हुए घर के कीमती सामान जेवर, नगदी 21500 रुपए, राशन, बर्तन, कपड़े, चारपाई, बक्से, टीवी, मिक्सी मशीन और अन्य सामग्री सुरक्षित निकाल लिया गया। प्रभावितों के रहने की व्यवस्था पंचायत भवन में की गई है। वहीं बड़ी पनियाली में मनजीत सिंह और उडेरनाईजर में शेर सिंह कोरंगा का मकान क्षतिग्रस्त होने के कारण सामान एसडीआरएफ टीम द्वारा ने बाहर निकाला
विज्ञापन